
सुरेश प्रभु का फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इन कंपनियों से परिवहन प्रौद्योगिकी पर चर्चा हुई
रेलवे इनके परीक्षण के लिए कार्ययोजना तैयार कर रही
इस पर 400 किमी से अधिक गति से ट्रेन के चलने की उम्मीद
भारत आर्थिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रभु ने कहा, ''प्रौद्योगिकी का उपयोग अगली बड़ी चीज है जो परिवहन क्षेत्र में होने जा रहा है. हमारी दो सितंबर को दिल्ली में बैठक हुई है. छह वैश्विक कंपनियां आईं और परिवहन प्रौद्योगिकी पर बातचीत की, जिसका हम देश में विकास, सह-विकास, विनिर्माण और उपयोग करेंगे. बाद में इसका उपयोग देश के बाहर भी हो सकता है.''
उन्होंने 'चौथी औद्योगिक क्रांति' की चुनौतियों के बारे में बात की जिसके लिये वैश्विक रुख के साथ स्थानीय समाधान समय की जरूरत है.
प्रभु ने कहा कि प्रौद्योगिकी ऐसी चीज है जो पूरी व्यवस्था में क्रांति लाने जा रही है. भारतीय रेलवे ने देश में 'अल्ट्रा हाई-स्पीड' ट्रेन के विकास में रुचि पत्र जारी किया था जिसमें शीर्ष वैश्विक कंपनियों ने रुचि दिखायी है. अब रेलवे इन 'अल्ट्रा-स्पीड ट्रेनों' के परीक्षण के लिये 'शार्ट ट्रैक' के विकास के लिये कार्य योजना तैयार कर रही है. इस पर 400 किलोमीटर से अधिक गति से ट्रेन के चलने की उम्मीद है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुरेश प्रभु, अल्ट्रा हाई स्पीड ट्रेन, भारतीय रेलवे, Suresh Prabhu, Ultra High Speed Trains, Indian Railway