
भारत में कोरोना वायरस को लेकर 6 नए केस आ गए हैं. कोरोना वायरस से पीड़ित केरल राज्य से पाए गए हैं. दुनिया में करीब 100 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस का असर पड़ा है, जिसके चलते लाखों लोग चपेट में आ चुके हैं. भारत में अब तक कुल 53 लोग कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. कर्नाटक में कोरोना वायरस के चार मामलों की पुष्टि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया. बता दें, कोरोनावायरस से प्रभावित ईरान में सैंकड़ों भारतीय फंसे हुए हैं. कोरानावायरस से प्रभावित ईरान से भारतीय वायुसेना का विमान मंगलवार को 58 भारतीयों को लेकर भारत पहुंच गया है. इन 58 भारतीयों को कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से वहां से बचाकर लाया गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार सुबह इसकी जानकारी दी.
महाराष्ट्र के पुणे में दो मामले की हुई पुष्टि, संक्रमित लोगों की संख्या 47 पर पहुंची
Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan: Six more cases of #Coronavirus have been confirmed in Kerala, the total number of the state is now 12 https://t.co/I8plxIVc2D pic.twitter.com/mOEj4gASrX
— ANI (@ANI) March 10, 2020
विदेश मंत्री ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया था, '58 भारतीयों का पहले जत्था ईरान से दिल्ली आने वाला है. भारतीय वायुसेना का c-17 विमान तेहरान से उड़ चुका है और जल्द ही हिंडन एयरबेस पर उतर जाएगा.'
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने दूतावास के अधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों का भी शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने उन भारतीयों को वहां निकालने में भूमिका निभाई है. उन्होंने लिखा है, 'ईरान में भारतीय दूतावास के अधिकारियों और भारतीय मेडिकल टीम इस चुनौती भरे माहौल में इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए शुक्रिया.' साथ ही उन्होंने भारतीय वायुसेना और ईरान प्रशासन का भी शुक्रिया कहा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वहां फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए काम कर रहे हैं.
कोरोना वायरस: कतर ने भारत और 13 अन्य देशों के लोगों के प्रवेश पर अस्थायी रोक लगाई
वहीं, दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए चौथे मरीज के संपर्क में आए 76 लोगों को अपने घरों में ही पृथक रहने की सलाह दी गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चौथे मरीज का विदेश जाने का इतिहास नहीं रहा है और एक पेटीएमकर्मी के सपंर्क में आने की वजह से कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है. उन्होंने बताया कि चौथा मरीज एक कार्यक्रम के दौरान पेटीएमकर्मी के संपर्क में आया था. अधिकारियों ने बताया कि चौथा मरीज अभी सफदरजंग अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं