विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2022

5जी की तैयारी तेज, 10 दिनों के भीतर TRAI देगा स्पेक्ट्रम मूल्य को लेकर अहम सिफारिशें

दूरसंचार उद्योग उम्मीद कर रहा था कि ट्राई की सिफारिशें मार्च के अंत तक आएंगी.

5जी की तैयारी तेज, 10 दिनों के भीतर TRAI देगा स्पेक्ट्रम मूल्य को लेकर अहम सिफारिशें
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) 5जी स्पेक्ट्रम के मूल्य और अन्य तौर-तरीकों पर अपनी सिफारिशें अगले सात से 10 दिन में देगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.ट्राई के सचिव वी रघुनंदन ने कहा कि नियामक को स्पेक्ट्रम के बारे में जो ब्योरा दिया गया है, वह कई बैंड के बारे में है. ऐसे में इसपर विस्तृत और गहन विचार-विमर्श की जरूरत है.रघुनंदन ने कहा, ‘‘हम इसके अंतिम चरण में हैं. हम इसके बारे में 7-10 दिन में सिफारिशें देंगे.''

स्पेक्ट्रम के मूल्य और अन्य चीजों पर ट्राई के विचार काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इनसे नीलामी की प्रक्रिया तय होगी और अंतत: पांचवीं पीढ़ी की सेवाओं को शुरू किया जा सकेगा.दूरसंचार उद्योग उम्मीद कर रहा था कि ट्राई की सिफारिशें मार्च के अंत तक आएंगी.नियामक ने पिछले साल नवंबर में विभिन्न बैंड के स्पेक्ट्रम की नीलामी के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श के लिए एक विस्तृत परिचर्चा पत्र निकाला था. इसमें स्पेक्ट्रम के मूल्य के अलावा इससे जुड़ी अन्य शर्तें शामिल हैं.

ट्राई का परिचर्चा या परामर्श पत्र 207 पृष्ठ का था और इसमें उद्योग स्तर पर चर्चा के लिए 74 सवाल शामिल थे.नए फ्रीक्वेंसी बैंड 526-698 मेगाहर्ट्ज और मिलीमीटर बैंड मसलन 24.25-28.5 गीगाहर्ट्ज के अलावा 700 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज, 2500 मेगाहर्ट्ज और 3300-3670 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिए भी नियम तय किए जाने हैं.आखिरी दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी मार्च, 2021 में हुई थी. इसमें 855.6 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए 77,800 करोड़ रुपये की विजेता बोलियां हासिल हुई थीं. लेकिन उस समय हुई नीलामी में करीब 63 प्रतिशत स्पेक्ट्रम बिक नहीं पाया था.

- ये भी पढ़ें -

* "BJP समर्थकों को धमकाओ, वोट डालने न निकलें..." : कैमरे में अपने कार्यकर्ताओं से बोले TMC MLA
* "जब विधानसभा में सीएम योगी ने अखिलेश यादव से मुस्कुराकर मिलाया हाथ, देखें Video
* "व्हीलचेयर पर बैठी महिला यात्री की तलाशी के लिए कपड़े उतरवाए, CISF कर्मी सस्पेंड

पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा, भिड़ते नजर आए TMC और BJP विधायक

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com