विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2019

शख्स ने पुलिस अधिकारी का कॉलर पकड़कर दी धमकी, इसके बाद हुआ ये

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी के साथ कथित रूप दुर्व्यवहार के लिये 50 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

शख्स ने पुलिस अधिकारी का कॉलर पकड़कर दी धमकी, इसके बाद हुआ ये
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई:

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी के साथ कथित रूप दुर्व्यवहार के लिये 50 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोपरी इलाके के निवासी अनंत विष्णु साबले ने पिछले सप्ताह अपने पड़ोसियों द्वारा कथित रूप से उत्पीड़न किये जाने के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और इसे लेकर "आमरण अनशन" पर बैठ गया था. 

मुंबई : उद्धव ठाकरे ने की घोषणा, आरे कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले वापस लिए जाएंगे

अधिकारी ने कहा कि साबले और उसके पड़ोसियों को रविवार को पूछताछ के लिये कोपरी पुलिस थाने बुलाया गया. उन्होंने बताया कि जब पुलिस दोनों पक्षों के बीच विवाद सुलझाने की कोशिश कर रही थी तो साबले ने कथित रूप से पुलिस निरीक्षक दत्ता गावड़े का कॉलर पकड़कर उन्हें धमकी दी.  

मां ने की बेटी की हत्या, बेटी के प्रेम संबध से थी नाराज

उन्होंने कहा कि साबले ने आरोप लगाया कि पुलिस उसकी शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं कर रही. अधिकारी ने कहा कि इसके बाद उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Video: NCP खेमे को जासूसी का शक, सादे कपड़ों में मौजूद पुलिस से ID मांगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: