यह ख़बर 17 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

मोस्ट वांटेड लिस्ट की जांच करेगी सरकार

खास बातें

  • गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि उन्हें नहीं पता लिस्ट में शामिल शख्स और वजहुल एक ही हैं। यह लिस्ट उन्होंने नहीं बनाई है।
मुंबई:

मुलुंड धमाके के आरोपी वज़हुल क़मर का नाम पाक को सौंपी गई 50 मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में कैसे आया अब इसकी जांच होगी। सूत्रों का कहना है कि सरकार ने कहा कि इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई इसकी जांच होनी चाहिए। गृह मंत्रालय ने इस मामले से जुड़ी फाइलें मंगवाई हैं। उसका कहना है कि उसे यह जानकारी राज्य सरकार से मिली। वज़हुल 2003 में मुंबई के मुलुंड में हुए ट्रेन धमाके का आरोपी है। गृहमंत्री पी चिदंबरम ने इस बारे में कहा है कि उन्हें नहीं पता लिस्ट में शामिल शख्स और वजहुल एक ही हैं। उन्होंने मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट पर किसी तरह की गलती पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया है। उन्होंने बस यह कहा कि लिस्ट उन्होंने नहीं बनाई है और यह लिस्ट एक महीने पहले बनाई गई थी। इससे पूर्व खबर आई थी कि सरकार ने जिन 50 मोस्टवांटेड भगोड़े अपराधियों की लिस्ट पाकिस्तान को सौंपी है उनमें से एक दरअसल मुंबई में ही रहता है। मुलुंड ट्रेन ब्लास्ट का आरोपी खान वज़हुल कमर ने एनडीटीवी को बताया कि वो ठाणे के वागले इस्टेट में अपनी बीमार मां, पत्नी और पांच बच्चों के साथ रहता है। उसका यह भी दावा है कि वो फिलहाल ज़मानत पर बाहर है और शर्तों के मुताबिक नियम से कोर्ट में हाज़िरी देता है। 2003 के मुलुंड ट्रेन धमाके में 11 लोग मारे गए थे और 82 लोग घायल हुए थे। खान वज़हुल कमर का यह भी दावा है कि वो कभी पाकिस्तान नहीं गया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com