विज्ञापन
This Article is From May 28, 2020

चेन्नई-सेलम फ्लाइट के 5 यात्री कोरोना पॉजिटिव, 51 को किया गया क्वारंटाइन

कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पिछले दो महीने से बंद विमान सेवा को इस सप्ताह ही शुरू किया गया है.

चेन्नई-सेलम फ्लाइट के 5 यात्री कोरोना पॉजिटिव, 51 को किया गया क्वारंटाइन
चेन्नई:

तमिलनाडु में चेन्नई से सेलम जा रही घरेलू फ्लाइट (Domestic Flight) के 5 यात्री कोरोनावायरस (COVID-19) के टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं. इस रिपोर्ट के आने के बाद से 51 यात्रियों को क्वारंटाइन किया गया है. बता दें कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पिछले दो महीने से बंद विमान सेवा को इस सप्ताह ही शुरू किया गया है. इससे पहले, चेन्नई से कोयंबटूर के लिए सोमवार को उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट पर एक यात्री कोरोनोवायरस टेस्ट में पॉजिटिव आया था जिसके बाद ने 14 दिनों के लिए अपने क्रू को क्वारंटाइन कर दिया.

24 वर्षीय व्यक्ति संभवतः सोमवार को फिर से शुरू होने वाली घरेलू उड़ान सेवाओं का पहला यात्री है जो कोरोना पॉजिटिव आया. कोरोनावायरस के प्रसार को धीमा करने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर हवाई सेवाओं को 25 मार्च को निलंबित कर दिया गया था.

कोरोना संकट: क्वॉरंटीन के लिए गाइडलाइन जारी कीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: