FTII में प्रदर्शन की फाइल फोटो
पुणे पुलिस द्वारा मंगलवार को आधी रात को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के कैंपस से गिरफ्तार किए गए 5 छात्रों को जमानत मिल गई है। कोर्ट ने छात्रों को हिरासत में देने की पुलिस की मांग ठुकरा दी।
इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर प्रशांत पाथराबे ने 17 छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इनमें से 5 को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पाथराबे ने शिकायत में कहा था कि सोमवार रात उन्हें 6 घंटों तक बंधक बनाकर रखा गया था।
पुलिस कैंपस में करीब मंगलवार रात करीब 1.15 बजे आई थी। बाकी नामजद स्टूडेंट्स कैंपस में उस समय मौजूद नहीं थे। जिन 17 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, उनमें से 3 लड़कियां हैं। हालांकि लड़कियों को अरेस्ट नहीं किया गया। एफआईआर में 30 अन्य स्टूडेंट्स के भी नाम हैं।
इन छात्रों पर आईपीसी के सेक्शन 147 (दंगा), 143, 149 (गैरकानूनी जुटान), 353 (सरकारी काम में बाधा), 341 (गलत हस्तक्षेप) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
गिरफ्तार छात्रों को डेक्कन जिमखाना पुलिस स्टेशन एक पुलिस जीप से ले जाया गया था। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के साथ कुछ फैकल्टी मेंबर्स भी पुलिस स्टेशन पहुंच गए थे। जब पुलिस से आधी रात को धावा बोलने की वजह के बारे में पूछा गया तो पुलिस ने छात्रों से कहा कि उन्होंने निर्देश का पालन किया है।
छात्रों ने पाथराबे का घेराव एक प्रशासनिक फैसले के खिलाफ किया था। इंस्टिट्यूट की तरफ से 2008 के बैच के छात्रों के अधूरे डिप्लोमा फिल्म प्रॉजेक्ट की जांच के लिए कहा गया है। छात्रों ने इस फैसले को तर्कहीन, अनुचित और बेमतलब का बताया है। छात्रों ने इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर को तब मुक्त किया, जब वह इस जांच को मंगलवार सुबह तक रोकने पर राजी हो गए।
इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर प्रशांत पाथराबे ने 17 छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इनमें से 5 को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पाथराबे ने शिकायत में कहा था कि सोमवार रात उन्हें 6 घंटों तक बंधक बनाकर रखा गया था।
पुलिस कैंपस में करीब मंगलवार रात करीब 1.15 बजे आई थी। बाकी नामजद स्टूडेंट्स कैंपस में उस समय मौजूद नहीं थे। जिन 17 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, उनमें से 3 लड़कियां हैं। हालांकि लड़कियों को अरेस्ट नहीं किया गया। एफआईआर में 30 अन्य स्टूडेंट्स के भी नाम हैं।
इन छात्रों पर आईपीसी के सेक्शन 147 (दंगा), 143, 149 (गैरकानूनी जुटान), 353 (सरकारी काम में बाधा), 341 (गलत हस्तक्षेप) और 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
गिरफ्तार छात्रों को डेक्कन जिमखाना पुलिस स्टेशन एक पुलिस जीप से ले जाया गया था। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के साथ कुछ फैकल्टी मेंबर्स भी पुलिस स्टेशन पहुंच गए थे। जब पुलिस से आधी रात को धावा बोलने की वजह के बारे में पूछा गया तो पुलिस ने छात्रों से कहा कि उन्होंने निर्देश का पालन किया है।
छात्रों ने पाथराबे का घेराव एक प्रशासनिक फैसले के खिलाफ किया था। इंस्टिट्यूट की तरफ से 2008 के बैच के छात्रों के अधूरे डिप्लोमा फिल्म प्रॉजेक्ट की जांच के लिए कहा गया है। छात्रों ने इस फैसले को तर्कहीन, अनुचित और बेमतलब का बताया है। छात्रों ने इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर को तब मुक्त किया, जब वह इस जांच को मंगलवार सुबह तक रोकने पर राजी हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
FTII, एफटीआईआई, पुणे, फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, Pune Film Institute FTII, हिन्दी समाचार, हिन्दी न्यूज, Hindi News, Hindi Samachar, प्रशांत पाथराबे, Prashant Pathrabe