विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2015

जापान : टोक्यो में 5.4 तीव्रता का भूकंप, रूक गईं ट्रेनें और ट्रैफिक

जापान : टोक्यो में 5.4 तीव्रता का भूकंप, रूक गईं ट्रेनें और ट्रैफिक
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
तोक्‍यो: टोक्‍यो में आज सुबह मामूली तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बज कर 49 मिनट पर आए 5.4 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र टोक्‍यो बे में था।

जापान मीटियोरोलॉजिकल एजेंसी ने बताया कि भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई और भूकंप 70 किमी की गहराई पर आया था।

राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके की खबर के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने बताया कि भूकंप शक्तिशाली नहीं था, लेकिन उनके घरों में अलमारी में रखा सामान हिलने लगा था। एक महिला ने इस दौरान बिस्तर से गिरकर घायल होने की शिकायत की।

भूकंप की वजह से टोक्‍यो के सबवे में यातायात और ट्रेनों की आवाजाही रूक गई, लेकिन जल्द ही सेवाएं बहाल हो गईं। सरकार ने बताया कि भूकंप से इलाके के परमाणु संयंत्रों को कोई नुकसान नहीं हुआ। उस जगह भी कोई असर नहीं पड़ा जहां क्षतिग्रस्त फुकुशिमा दाइची परमाणु संयंत्र है।

वर्ष 2011 में 9.0 तीव्रता का भूकंप आया था और फिर सुनामी उठी थी जिससे फुकुशिमा दाइची परमाणु संयंत्र को नुकसान पहुंचा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान, तोक्‍यो, भूकंप, सुनामी, यूएस जियोलॉजिकल सर्वे, जापान मीटियोरोलॉजिकल एजेंसी, Japan, Tokyo, Earthqauke, Tsunami, US Geological Survey, Japan Meteorological Agency
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com