महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा चुनावों से पहले एक महत्वपूर्ण फैसला करते हुए 44 टोल प्लाजा बंद करने की घोषणा की है। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में इसकी जानकारी दी।
अजीत पवार के मुताबिक, महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के 34 और पीडब्ल्यूडी के 10 टोल प्लाजा जल्द ही बंद हो जाएंगे। इन्हें चलाने वाले ठेकेदारों को मुआवजा दिया जाएगा और इसके लिए 306 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। राज्य सरकार नेशनल हाइवे पर टोल खत्म करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह भी करेगी। यह फैसला ऐसा समय में किया गया है, जब कोल्हापुर में टोल के खिलाफ प्रदर्शन हुआ है, जिसमें बीजेपी, शिवसेना और स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के कार्यकर्ताओं ने इसमें हिस्सा लिया। फरवरी में राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने टोल मुद्दे पर राज्य स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया था, जो बाद में हिंसक हो गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं