विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2015

पश्चिमी दिल्‍ली में 4 मंजिला इमारत ढही, हादसे में 5 लोगों की मौत

पश्चिमी दिल्‍ली में 4 मंजिला इमारत ढही, हादसे में 5 लोगों की मौत
राहत कार्य में लगी एनडीआरएफ की टीम
नई दिल्‍ली: पश्चिमी दिल्‍ली के ख्‍याला में एक चार मंजिला इमारत के गिरने की खबर है। घटना विष्‍णु गार्डन इलाके की है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 9 अन्‍य लोग घायल हो गए। मरने वालों में 4 महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। बताया जा रहा है कि NDRF से 12 लोगों  को बाहर निकाला है। बिल्डिंग का मालिक बिरजू भी हादसे में घायल हुआ है। एक बच्ची के अभी भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

मस्जिद ख्याला इलाके के सी ब्लॉक में भवन ढहने के स्थान पर दमकल की आठ गाड़ियां, राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) के दल, स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी राहत अभियान चला रहे हैं। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के ठीक बगल में बेसमेंट का काम चल रहा था, तभी अचानक पूरी बिल्डिंग गिर गई।

पश्चिमी दिल्‍ली के डीसीपी पुष्‍पेंद्र कुमार ने बताया, 'विष्‍णु गार्डन इलाके में स्थित एक चार मंजिला इमारत ढह गई है। हम राहत अभियान चला रहे हैं। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।'

उन्होंने कहा कि इमारत जिस जगह पर ढही है वहां की सड़कें काफी संकरी हैं जिससे जिससे बचावकर्मियों को वहां तक उपकरण ले जाने में परेशानी हो रही है।

एक अधिकारी ने बताया कि भवन के पास में एक नई इमारत बनाने के लिए खुदाई चल रही थी जिस कारण यह ढह गया।  अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ने के कारण बचाव अभियान प्रभावित हुआ है।

एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘गाजियाबाद से एनडीआरएफ की दो टीम घटनास्थल पर पहुंची है और हर टीम में करीब 30 व्यक्ति हैं।’’ दिल्ली अग्निशमन विभाग के प्रमुख ए. के. शर्मा ने कहा कि मलबे के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए सभी संबंधित एजेंसियां काम कर रही हैं।

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना उन्‍हें रात 9 बजे के आसपास मिली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इमारत गिरी, पश्चिमी दिल्‍ली, विष्‍णु गार्डन, दिल्‍ली पुलिस, एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, 4-Storey Building Collapses, West Delhi, Vishnu Garden, Delhi Police, NDRF Teams, Fire Brigade
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com