विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2016

शशिकला के समर्थन में आए चार मंत्री, पार्टी की कमान संभालने का किया आग्रह

शशिकला के समर्थन में आए चार मंत्री, पार्टी की कमान संभालने का किया आग्रह
शशिकला नटराजन (फाइल फोटो)
तिरूनेलवेली: तमिलनाडु के चार मंत्रियों ने जयललिता की सहयोगी रहीं शशिकला से सरकार की बागडोर अपने हाथ में लेने और अन्नाद्रमुक की अगुआई करने का आग्रह किया है.

अन्नाद्रमुक के राज्य सचिव और राजस्व मंत्री आर बी. उदयकुमार की अगुआई में तिरूनेलवेली अर्बन जया पेरावयी (फोरम) की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव भी पारित किया गया. बैठक में वी एम राजालक्ष्मी, सवूर रामाचंद्रन और के. राजू ने भी हिस्सा लिया. पूर्व में मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम भी शशिकला को पार्टी प्रमुख बनाने की बात कह चुके हैं.

शशीकला चिन्नम्मा के नाम से जानी जाती हैं. वे जयललिता के काफी करीबियों में से एक रही हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
AIADMK, Tamil Nadu, Shashikala, शशिकला, जयललिता की सहयोगी, अन्नाद्रमुक, मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम