विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2012

चार दिन की बच्ची कूड़े के ढेर में मिली

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुड़गांव में एक चार दिन की बच्ची को पॉलीथीन में डाल कर किसी ने कूड़े के ढेर में फेंक दिया। उद्योग विहार की इस घटना ने एक बार फिर ममता को शर्मसार कर दिया।

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की कूड़े के ढेर में एक पॉलीथीन बच्ची है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर बच्ची को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया।

बच्ची के पूरे शरीर पर मच्छरों के काटने के निशान थे किंतु बच्ची सुरक्षित बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे के सभी अंग सामान्य काम कर रहे हैं और उसे चम्मच से दूध पिलाया जा रहा है।
पुलिस घटना की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Baby Abandoned, Baby Garbage Bin, कूड़े में बच्ची, विवेक विहार में कूड़े में मिली बच्ची, लावारिस बच्ची, Girl Found Abandoned