राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 397 नये मामले मंगलवार को आये इससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,10,675 हो गई है. वहीं राज्य में महामारी से पांच और मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2719 हो गयी है. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हुई हैं.
राज्य में अब तक जयपुर में 505, जोधपुर में 293, अजमेर में 220, कोटा में 167, बीकानेर में 166, भरतपुर में 120, उदयपुर में 112, पाली में 109 और सीकर में 98 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को राज्य में 751 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल 3,00,126 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.
इसके साथ ही मंगलवार को संक्रमण के 397 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,10,675 हो गयी जिनमें से 7,830 रोगी उपचाराधीन हैं. नये मामलों में जयपुर में 88, उदयपुर में 39, कोटा में 38, जोधपुर में 32, भीलवाड़ा में 31, नागौर में 26, राजसमंद में 23 नये संक्रमित शामिल हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)