विज्ञापन
This Article is From May 24, 2021

झारखंड में कोरोना वायरस से 37 की मौत, 1345 नए मामले सामने आए

रांची में 159 नये लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये, वहीं पूर्वी सिंहभूम में 172 और धनबाद में 94 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये. इसी प्रकार अकेले राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण से पिछले चौबीस घंटों में 12 लोगों की मौत हो गयी

झारखंड में कोरोना वायरस से 37 की मौत, 1345 नए मामले सामने आए
Jharkhand Corona virus Cases में आ रही है कमी
रांची:

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 37 और लोगों की मौत हो गई और कोविड-19 के 1345 नये मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग की सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4838 पहुंच गयी है जबकि कुल मामले 330417 हो गए हैं. राज्य में 306080 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, वहीं 19499 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 41251 नमूनों की जांच की गयी.

इस अवधि के दौरान रांची में 159 नये लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये, वहीं पूर्वी सिंहभूम में 172 और धनबाद में 94 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये. इसी प्रकार अकेले राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण से पिछले चौबीस घंटों में 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि पूर्वी सिंहभूम में नौ और बोकारो एवं हजारीबाग में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com