झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Jharkhand Corona virus Cases Today) संक्रमण से जहां 48 लोगों की मौत हुयी वहीं संक्रमण के 2321 नये मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पिछले चार दिन में कोरोना वायरस संक्रमण और संक्रमण से होने वाले मौत की संख्या में कमी आयी है और प्रदेश में 14 मई को जहां 108 लोगों की मौत हुयी थी वहीं संक्रमण के 4991 नये मामले सामने आये थे.
आंकड़ों के अनुसार में प्रदेश में संक्रमण से हुयी 48 मौत के बाद प्रदेश में मृतकों की कुल संख्या 4479 तक पहुंच गयी है जबकि संक्रमण के 2321 नये मामले सामने आने से प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 315502 हो गयी. इसमें कहा गया है कि प्रदेश के 315502 संक्रमितों में से 274483 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 36540 अन्य संक्रमित उपचाराधीन हैं.
मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,921 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,37,306 तक पहुंच गयी. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में यह लगातार आठवां दिन है जब संक्रमण के 10,000 से कम मामले आये हैं. इससे संकेत मिलते हैं कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाने समेत उठाये गये अन्य कदमों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है.
वहीं देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है. सोमवार को संक्रमण के नए मामलों की संख्या तीन लाख से नीचे आ गई है. 21 अप्रैल के बाद पहली बार 3 लाख से कम नए मामले दर्ज हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में 2,81,386 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. इस दौरान, 4,106 मरीजों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. चिंता का विषय यह है कि मौतों का आंकड़ा अब भी 4,000 के पार बना हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं