विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2012

‘रेव’ पार्टी कर रहे 34 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने राजधानी देहरादून के जाखन इलाके के एक होटल में देर रात छापा मारकर वहां ‘रेव पार्टी’ कर रहे 14 लड़कियों सहित 34 युवाओं को गिरफ्तार कर लिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देहरादून: पुलिस ने राजधानी देहरादून के जाखन इलाके के एक होटल में देर रात छापा मारकर वहां ‘रेव पार्टी’ कर रहे 14 लड़कियों सहित 34 युवाओं को गिरफ्तार कर लिया।

देहरादून की पुलिस क्षेत्रधिकारी (शहर) ममता वोहरा ने बताया कि युवाओं द्वारा होटल में रेव पार्टी करने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापा मारा और नशे में धुत होकर नाच रहे 20 लड़कों और 14 लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि सभी लोगों पर एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर फिलहाल उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है।

ममता ने बताया कि मौके से शराब की बोतलें और ड्रग्स की भी कुछ मात्रा मिली हैं हालांकि उनमें से कितने युवक युवतियों ने एल्कोहल या ड्रग्स का सेवन किया था यह जानने के लिए सभी के खून के नमूने लेकर उन्हें टेस्ट के लिए भेजा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेव पार्टी, Rave Party, Rave Party In Dehradun
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com