विज्ञापन

पुणे रेव पार्टी का कौन था आयोजक? सामने आया बिल, पूर्व मंत्री खडसे के दामाद सहित 7 गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्‍त अपराध निखिल पिंगले ने कहा कि पुणे के खराड़ी इलाके में चल रही ड्रग्स पार्टी से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्‍होंने बताया कि आज सुबह तड़के करीब 3:20 बजे स्टेबर्ड अज्‍योर सुइट नामक ठिकाने पर अपराध शाखा ने छापेमारी की.

पुणे रेव पार्टी का कौन था आयोजक? सामने आया बिल, पूर्व मंत्री खडसे के दामाद सहित 7 गिरफ्तार
पुलिस ने गुप्‍त सूचना के आधार पर ‘रेव' पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की.
  • पुणे के खराडी इलाके में एक अपार्टमेंट में पुलिस ने छापा मारकर रेव पार्टी के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया.
  • आरोपियों में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे के पति प्रांजल खेवलकर भी शामिल हैं.
  • पार्टी दो दिनों के लिए होटल के कमरों में आयोजित होनी थी, जिसकी बुकिंग प्रांजल खेवलकर के नाम पर की गई थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई :

पुलिस ने बीती रात एक अपार्टमेंट में आयोजित पार्टी के दौरान छापा मारकर मादक पदार्थ, हुक्का और शराब जब्त की है. साथ ही सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे के पति प्रांजल खेवलकर भी शामिल हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता एकनाथ खडसे ने कहा कि इस बात का पता लगाया जाना चाहिए कि कहीं पुलिस कार्रवाई के पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य तो नहीं है. रोहिणी खडसे पार्टी की महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष हैं.

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की अपराध शाखा ने ‘रेव' पार्टी के बारे में मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर पुणे के खराडी इलाके में स्थित एक स्टूडियो अपार्टमेंट पर छापा मारा. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान गांजा, शराब और हुक्का जैसे नशीले पदार्थ जब्त किए गए. 

Add image caption here

होटल में प्रांजल के नाम पर बुक थे कमरे

पुणे पुलिस के सूत्रों के अनुसार, स्टे बर्ड होटल के कमरा नंबर 101 और 102 में रेव पार्टी चल रही थी. यह बिल एनसीपी (एसपी) नेता एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल के नाम पर था. पार्टी दो दिनों के लिए आयोजित की गई थी, लेकिन 26 जुलाई को इसका भंडाफोड़ हो गया. प्रांजल ने कमरों के लिए क्रमशः 2,800 रुपये और 10,357 रुपये का भुगतान किया था.

पुलिस ने सुबह 3.20 पर की छापेमारी 

पुलिस उपायुक्‍त अपराध निखिल पिंगले ने कहा कि पुणे के खराड़ी इलाके में चल रही ड्रग्स पार्टी से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्‍होंने बताया कि आज सुबह तड़के करीब 3:20 बजे स्टेबर्ड अज्‍योर सुइट नामक ठिकाने पर अपराध शाखा ने छापेमारी की. उन्‍होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से कोकीन जैसे दिखने वाले पदार्थ बरामद किए गए हैं.

इस बीच, शिवसेना (उद्धव बालासाहे ठाकरे) की उप नेता सुषमा अंधारे ने कहा कि यह छापेमारी सरकार के खिलाफ बोलने वालों के लिए एक संदेश है.

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने बताया कि सात आरोपियों में से पांच पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. ये हैं आरोपियों के नाम - 

  • प्रांजल मनीष खेवलकर (41)
  • निखिल जेठानंद पॉपटाणी (35)
  • समीर फकीर महमंद सैय्यद (41)
  • सचिन सोनाजी भोंबे (42)
  • श्रीपाद मोहन यादव (27)
  • ईशा देवज्योत सिंह (22)
  • और प्राची गोपाल शर्मा शामिल हैं.

आरोपियों के पास से ये हुई बरामदगी

आरोपियों के पास से कुल 41 लाख रुपये मूल्य की वस्तुएं जब्त की गईं, जिसमें शामिल हैं -

  • 2.70 ग्राम कोकीन जैसा पदार्थ
  • 70 ग्राम गांजा जैसे पदार्थ
  • 10 मोबाइल फोन
  • दो चार पहिया वाहन
  • हुक्का पॉट सेट
  • शराब और बीयर की बोतलें
  • हुक्का फ्लेवर

राड़ी पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 (क), 22 (ब) (11) अ, 21 (ब), 27, कोटपा 7 (2), 20 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com