विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2012

मुंबई में चोरी हुई बेबी संगीता जल्द अपने माता-पिता से मिलेगी

मुंबई में चोरी हुई बेबी संगीता जल्द अपने माता-पिता से मिलेगी
हरिद्वार: मुंबई में चोरी हुई बेबी संगीता और आरोपी राजू को लेने दो महिला कांस्टेबलों सहित मुंबई रेलवे पुलिस की छह सदस्यों की टीम आज हरिद्वार पहुंच गई है। सब इंस्पेक्टर आनंद पी अनगल मुंबई पुलिस की टीम को हेड कर रहे हैं। ये टीम मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन से चोरी की गई बच्ची को वापस लाकर उसे उसके मां-बाप को सौंपेगी।

पुलिस टीम बच्चे को चोरी करने वाले आरोपी राजू की ट्रांजिट रिमांड लेगी जिससे उसे भी अपने साथ ले जा सके। एनडीटीवी पर खबर देखने के बाद हरिद्वार के दो कांस्टेबलों ने बच्चा चोर राजू को गिरफ्तार किया था। उत्तराखंड सरकार इन दोनों कांस्टेबलों को इनाम देने के साथ-साथ सम्मानित करेगी। अब वह अपने परिवार के पास पहुंच जाएगी। रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी होने की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद उसे टीवी पर दिखाया गया तो एक पैर से लंगड़ाते राजू को पुलिस कांस्टेबलों ने पहचान लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
CCTV Footage Of Kidnapped Child, Child Kidnapped From CST, Child Kidnapped From Mumbai Station, CST Station Email Email, सीसीटीवी फुटेज में अपहरणकर्ता, सीएसटी स्टेशन से बच्ची चोरी, मुंबई स्टेशन से बच्ची चोरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com