कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, सेना का ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय जवानों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है.

कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, सेना का ऑपरेशन जारी

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • सेना ने फिर से शुरू किया सर्च ऑपरेशन.
  • सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया.
  • इससे पहले मंगलवार को 4 आतंकियों को मार गिराया था.
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय जवानों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. हालांकि, सेना का ऑफरेशन अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि अभी भी वहां 2-3 आतंकी छिपे हो सकते हैं. सेना यह आशंका जता रही है कि वहां अभी भी आतंकी छिपे हैं और वह कभी भी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं. 

इससे पहले मंगलवार को ही जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया. प्रदेश के कुपवाड़ा जिले के आरामपोरा इलाके में एक अभियान में चार आतंकवादी मारे गए हैं. यह अभियान अब भी जारी है. बताया जा रहा है कि यह भी मौत इसी ऑपरेशन का हिस्सा है.  

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आरामपोरा इलाके में सैन्य गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. इस पर सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई. उन्होंने बताया कि सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com