विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2012

फरीदाबाद में इमारत गिरने से तीन की मौत

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदबाद में मंगलवार को निर्माणाधीन स्कूल की इमारत ढहने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में मजदूरों के मलबे में दबे होने की भी आशंका है।

अधिकारी के अनुसार सेक्टर 88 में एसआरएस समूह की मार्डन डीएपीएस स्कूल की निर्माणाधीन इमारत दोपहर 12.30 बजे अचानक ढह गई। मृतक में श्रमिक थे।

जिला प्रशासन के प्रवक्ता बिजेंद्र कुमार ने कहा, "अब तक 10 लोगों को अस्पताल भेजा गया है जिसमें तीन को मृत घोषित कर दिया गया। इसमें से छह की हालत गम्भीर है।"

उपायुक्त बलराज सिंह एवं पुलिस आयुक्त शत्रुजीत सिंह कपूर घटनास्थल पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने कहा, "इमारत लगभग तैयार हो गई थी और इसे अंतिम रूप दिया जा रहा था। 18 मंजिल वाली इस इमारत का ढांचा ही ठह गया। इसमें रहने वाले लोगों को एहतियातन बाहर निकलने के लिए कह दिया गया है। मलबे में कम से कम 25 लोगों के फंसे होने की आशंका है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह संख्या 100 हो सकती है।"

घटना की सूचना मिलते ही 10 से 15 अग्निशमन वाहन एवं 20-25 एम्बुलेंस घटनास्थल पर रवाना हो गए।

पुलिस आयुक्त ने कहा, "जैसे ही राहत एवं बचाव कार्य पूरे हो जाएंगे उसके बाद दोषियों के खिलाफ उचित धारा में फौजदारी मामले दर्ज किए जाएंगे।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com