विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2017

जीरो बैलेंस जनधन खाते में जमा हुए 3 लाख 50 हजार !

राजो देवी कहना है कि मैनेजर ने उनपर ही आरोप लगाया और एटीएम कार्ड के लिए भरे फॉर्म को फाड़ दिया.

जीरो बैलेंस जनधन खाते में जमा हुए 3 लाख 50 हजार !
मुंबई के विलेपार्ले पश्चिम का मामला.
मुंबई: विलेपार्ले पश्चिम में नेहरू नगर बस्ती में रहने वाली राजो देवी पोद्दार के जनधन खाते की पासबुक में 3 लाख 50 हजार की इंट्री आने से वह बैंक में पैसे निकालने गई. वहां उन्हें पता चला कि उनके बैंक एकाउंट में एक भी रुपया नहीं है. राजो देवी कहना है कि मैनेजर ने उनपर ही आरोप लगाया और एटीएम कार्ड के लिए भरे फॉर्म को फाड़ दिया.

यह भी पढ़ें : जनधन खातों में जमा दोगुना होकर 87,000 करोड़ रुपये पर, पिछले पंद्रह दिन में निकाले 3285 करोड़

VIDEO: जनधन योजना में घोटाला : नाराज लोगों ने बैंक मैनेजर को बंधक बनाया



2 साल में एक भी रुपया जमा नहीं कराया
राजो देवी ने पिछले 2 साल में एक भी रुपया जमा नहीं किया था. इस महीने के शुरू में 2 हजार का चेक जमा करने गई थी, तब उन्होंने पासबुक इंट्री करवाई जिसमें 3 लाख 50 हजार रुपये का बैलेंस छपकर आया. इस संबंध में देना बैंक की सहायक मैनेमेंजर ने कैमरे पर बात करने से तो इंकार कर दिया, लेकिन अपनी सफाई में यह जरूर बताया कि दूसरे के अकॉउंट की जानकारी गलती से इनके पासबुक में छप गई थी. हकीकत में उनके अकॉउंट में एक भी रुपये नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com