
2जी घोटाले में सभी आरोपी बरी : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह बोले, खराब नीयत से लगाए थे आरोप (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में ए राजा, कनिमोई समेत सभी बरी
मनमोहन सिंह बोले कि यह राजनीतिक प्रोपेगैंडा था
कपिल सिब्बल ने कहा, मामला संसद में उठाएंगे
टूजी घोटाला : सीबीआई कहा था, 'झूठे' हैं राजा, मनमोहन सिंह को किया था गुमराह
कपिल सिब्बल ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर हमारा 'जीरो लॉस' का दावा सिद्ध हो गया और ये मामला संसद में उठाएंगे. कोर्ट के फैसले के बाहर समर्थकों में उत्साह देखा गया और लोगों ने पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर आतिशबाजी भी की.
Tamil Nadu: DMK workers celebrate in Coimbatore after Patiala House Court acquitted all in #2GScamVerdict pic.twitter.com/9LttRdjZyV
— ANI (@ANI) December 21, 2017
उन्होंने कहा कि आज मेरी बात सिद्घ हो गई है कि कोई करप्शन और कोई घाटा नहीं था. अगर घोटाला है तो झूठ का स्कैम है. विपक्ष और विनोद राय के झूठ का है. वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि अगर सरकार के पास पक्के सबूत हैं तो उसे यह मामला उच्च अदालत में ले जाना चाहिए.
VIDEO : 2G घोटाला: मनमोहन बोले, ये यूपीए-1 के खिलाफ साजिश थी
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम मामले में भाजपा की ‘‘ढोल की पोल खुल गयी है.’’ उन्होंने कहा कि आज अदालत के फैसले से ‘‘देश और कांग्रेस के खिलाफ साजिश का पर्दाफाश हो गया है. आखिर में सच्चाई की विजय हुई.
बता दें कि दूरसंचार विभाग के पूर्व सचिव सिद्धार्थ बेहुरा, राजा के पूर्व निजी सचिव आर. के. चंदोलिया, स्वान टेलीकॉम के प्रोमोटर्स शाहिद उस्मान बलवा और विनोद गोयनका, यूनिटेक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय चन्द्रा और रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (आरएडीएजी) के तीन शीर्ष कार्यकारी अधिकारी गौतम दोशी, सुरेन्द्र पिपारा और हरी नायर समेत कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजीटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आसिफ बलवा और राजीव अग्रवाल, कलैग्नार टीवी के निदेशक शरद कुमार और बॉलीवुड फिल्म निर्माता करीम मोरानी भी इस मामले में बरी हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं