यह ख़बर 10 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

2जी : आवंटन रद्द करने को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

खास बातें

  • स्वामी ने याचिका दायर कर और जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने पीआईएल दाखिल कर 2जी लाइसेंस रद्द करने और फिर से बोली लगवाने की मांग की है।
नई दिल्ली:

2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले की सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने याचिका दायर कर और जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने पीआईएल दाखिल कर 2जी लाइसेंस रद्द करने और फिर से बोली लगवाने की मांग की है। इस बीच, 2जी घोटाले को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल की तीखी आलोचना की है। सिब्बल ने सीएजी के इस दावे को खारिज किया है कि 2जी घोटाले से सरकार को 1 लाख 76 हज़ार करोड़ का नुक़सान हुआ है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com