महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के 2886 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख को पार कर गया. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि नये मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 20,00,878 हो गई है. महाराष्ट्र में संक्रमण का पहला मामला करीब दस महीने पहले मार्च 2020 में सामने आया था. इन आंकड़ों के साथ देश में महाराष्ट्र ऐसा पहला प्रदेश बन गया है जहां संक्रमितों की संख्या 20 लाख से अधिक है.
महाराष्ट्र: कोरोना वैक्सीन को लेकर दूर नहीं हो पा रहा 'डर', बर्बाद हो रही कोवैक्सीन की डोज..
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के कारण 52 और लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 50,634 पर पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में आज दिन में 3,980 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं जिसके बाद प्रदेश में ठीक होने वाले संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 19,03,408 हो गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में फिलहाल 45,622 मरीजों का उपचार चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि मुंबई शहर में 527 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,04,653 पहुंच गई है. मुंबई में दस और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर यहां 11,278 पर पहुंच गई है.
Video: देश में 23 मई के बाद एक दिन में सबसे कम मौतें
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं