विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2013

बिहार : हाई स्कूल परीक्षा में नकल करते बच्चे कैमरे में कैद

बिहार/ छपरा: बिहार के छपरा में एक बार फिर हाई स्कूल की परीक्षा के दौरान नकल का मामला सामने आया है। यहां शिक्षकों और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में छात्र बेझिझक नकल करते दिखाई दिए।

इसके अलावा इन छात्रों को नकल में मदद करने के लिए लोग स्कूल की बिल्डिंग पर चढ़कर दूसरे माले की खिड़कियों में से बच्चों को पर्चा देते भी दिखाई दिए। बिहार में हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 13 लाख 68 हज़ार छात्र शामिल हुए। इस बीच परीक्षा के पहले दिन 200 छात्रों को नकल करने के आरोप में बाहर हो गए हैं जबकि 100 से अधिक अभिवावकों को भी नकल में सहयोग कराने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, 10वीं की परीक्षा, परीक्षा में नकल, कैमरे में कैद नकल, Bihar, Class 10 Board Exams, Bihar Exam Cheating, Chhapra Patna