कोरोनावायरस संकट के चलते ट्रेवल एंड टूरिज्म सेक्टर में 2 से 3 करोड़ नौकरियां जाने का खतरा

उद्योग संघ CII की पर्यटन से जुड़ी समिति  का कहना है कि जो लोग भी ट्रेवल एंड टूरिज्म सेक्टर के पूरे  वैल्यू चेन से जुड़े हैं उनमें नौकरियां जाने का खतरा है.

कोरोनावायरस संकट के चलते ट्रेवल एंड टूरिज्म सेक्टर में 2 से 3 करोड़ नौकरियां जाने का खतरा

कोरोनावायरस संकट के चलते 2 से 3 करोड़ नौकरियों का नुकसान हो सकता है.

नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस के बढ़ते संकट के बीच अब सरकार को अब एक और बड़ी चुनौती से निपटना पड़ रहा है. अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है और करोड़ों लोगों की नौकरियां जाने का खतरा मंडरा रहा है. उद्योग संघ फिक्की ने सरकार से 9 से 10 लाख करोड़ के स्टिमुलस पैकेज की मांग की है. कोरोनावायरस संकट की वजह से 2 से 3 करोड़ तक नौकरियां जा सकती हैं. उद्योग संघ CII की पर्यटन से जुड़ी समिति  का कहना है कि जो लोग भी ट्रेवल एंड टूरिज्म सेक्टर के पूरे  वैल्यू चेन से जुड़े हैं उनमें नौकरियां जाने का खतरा है.

CII की टूरिज्म समिति के चेयरमैन दीपक हकसर ने NDTV से कहा, 'पूरे सेक्टर को 5 लाख करोड़ तक के नुक्सान का अंदेशा है, लिहाजा सरकार से कुछ रियायतें भी चाहते हैं. सरकार को अगले 6 महीने से एक साल तक टैक्स डेफेर कर देना चाहिए. जीएसटी हॉलिडे देना चाहिए. सरकार 6 महीने तक  टैक्स न ले. ये मांग उद्योग संघ फिक्की ने भी वित्त मंत्री के सामने रखी है. फिक्की की गुज़ारिश है कि अर्थव्यवस्था के लिये  9 से 10 लाख करोड़ के स्टिमुलस पैकेज की ज़रुरत है और बिना किसी पेनल्टी के जीएसटी और दूसरे टैक्स अगले 6 महीने तक ना लिये जाएं. 

फिलहाल सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती ट्रेवल और टूरिज्म जैसे सेक्टर में हालात को संभालने की होगी जहां करोड़ों नौकरियां जाने का खतरा मंडरा रहा है. मुश्किल ये है की अमेरिका और यूरोप में कोरोना संकट ने भयावह रूप ले लिया है जिस वजह से ट्रेवल एंड टूरिज्म सेक्टर का अनुमान है की हालात में सुधार होने में 6 महीने से 1 साल तक लग सकता है. ऐसे में सरकार को राहत देने के लिए जल्दी पहल करनी होगा.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
कोरोना से लड़ने के लिए 15000 करोड़ रुपये का इमरजेंसी पैकेज देगी सरकार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com