विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2018

दिल्ली की गारमेंट फैक्ट्री में आग से दो की मौत

पश्चिमी दिल्ली की एक तीन मंजिला इमारत में आग लगने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है. इस इमारत में गारमेंट फैक्ट्री चल रही थी.

दिल्ली की गारमेंट फैक्ट्री में आग से दो की मौत
गारमेंट फैक्ट्री में अाग की फोटो
नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली की एक तीन मंजिला इमारत में आग लगने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है. दूसरी तरफ गुरुग्राम के मानेसर में भी एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की सूचना है. आग की वजह से करीब तीन करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. यह भी पढ़ें : गाजियाबाद के पाइप फैक्टरी में भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद

पश्चिमी दिल्ली के कैलाश नगर इलाके में स्थित इस इमारत में गारमेंट फैक्ट्री चल रही थी. रविवार की देर रात अचानक इमारत में आग लग गई और धीरे-धीरे यह इमारत की तीनों मंजिल तक फैल गई. आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और चीख-पुकार मच गई. लोग बचाव के लिए नीचे भागने लगे. इस बीच आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. दो लोगों की इसकी चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं कुछ लोग घायल भी हुए. इनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है और आग बुझा दी गई है. 

यह भी पढ़ें : दिल्ली के नवादा इलाके में एक क्रॉकरी बनाने वाली फैक्ट्री में आग, 2 की मौत


इनपुट : भाषा से भी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: