विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2015

मदुरै की बसों में कम तीव्रता वाले दो विस्फोट हुए, कोई घायल नहीं

मदुरै की बसों में कम तीव्रता वाले दो विस्फोट हुए, कोई घायल नहीं
मदुरै: मदुरै शहर के बाहर खड़ी दो सरकारी बसों के अंदर कम तीव्रता वाले दो विस्फोट हुए हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है क्योंकि सलेम और होसुर जाने वाली यह बसें खाली थीं।

पुलिस कमिश्नर शैलेष कुमार यादव ने कहा है कि बस के दोनों ही ड्रायवर छत के ऊपर सो रहे थे इसलिए किसी को चोट नहीं पहुंची है।

यादव ने कहा 'इसमें इस्तेमाल होने वाले टाइमर डिवाइस भी हमें मिले हैं। जांच जारी है।'

गौरतलब है कि 29 सितंबर 2002 को बैंगलुरू पुलिस ने संदिग्ध कट्टरपंथी ईमाम अली को मार गिराया था। मंगलवार को ईमाम की मौत को 13 साल हो गए हैं।

ईमाम और उसके भाई हैदर अली को हथियारों से लैस एक गुट ने मदुरै पुलिस से बचाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मदुरै बस विस्फोट, MADURAI BUS, LOW INTENSITY EXPLOSION