विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2015

जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से परिवार के दो सदस्यों की मौत

जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से परिवार के दो सदस्यों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र में बादल फटने से एक परिवार के कम से कम दो लड़कों की मौत हो गई और दो अन्य लापता हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पहलगाम के अरू गांव में बादल फटा जिसमें दो लड़कों की मौत हो गई है जबकि दो लापता हैं।' उन्होंने बताया कि घटना उस समय हुई जब लड़के सैर सपाटे के लिए गए थे।

अधिकारी ने कहा कि मृतक या लापता व्यक्तियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। अधिकारी ने बताया कि लापता व्यक्तियों की खोज जारी है। उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण कश्मीर, बादल फटा, भारी बारिश से मौत, जम्मू कश्मीर, अनंतनाग, Jammu & Kashmir, Cloud Burst, Cloudburst In Pahalgam, Rain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com