- तीनों एक्टर हेलीकॉप्टर से थिप्पागोंडानाहल्ली डैम में कूदे थे
 - मस्तीगुड़ी में मुख्य निभाने वाले एक्टर दुनिया विजय को बचाया गया
 - उदय और अनिल बाहर नहीं निकले, तलाश जारी
 
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                बेंगलुरु: 
                                        बेंगलुरु के नजदीक एक फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन के रूप में काम करने वाले दो कन्नड़ अभिनेताओं की मौत हो गई. बताया जाता है कि दोनों अभिनेता हेलीकॉप्टर से बांध में कूदे थे. हालांकि, मस्तीगुड़ी फिल्म में मुख्य निभाने वाले लोकप्रिय अभिनेता दुनिया विजय को बचा लिया गया.
खबरों के मुताबिक, तीनों एक्टर हेलीकॉप्टर से बेंगलुरु से 35 किमी दूर स्थित थिप्पागोंडानाहल्ली डैम में कूदे थे. कैमरे ने तीनों को पानी में कूदते हुए कैद किया लेकिन पानी के बाहर तैरते हुए सिर्फ विजय ही बाहर दिखे. हालांकि उदय और अनिल की तलाश अभी जारी है.
 
वहीं घटना को लापरवाही सामने आ रही है क्योंकि शूटिंग स्थल पर पर्याप्त सुराक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी. फिल्म निर्माता के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किए जाने की संभावना है.
                                                                        
                                    
                                खबरों के मुताबिक, तीनों एक्टर हेलीकॉप्टर से बेंगलुरु से 35 किमी दूर स्थित थिप्पागोंडानाहल्ली डैम में कूदे थे. कैमरे ने तीनों को पानी में कूदते हुए कैद किया लेकिन पानी के बाहर तैरते हुए सिर्फ विजय ही बाहर दिखे. हालांकि उदय और अनिल की तलाश अभी जारी है.

वहीं घटना को लापरवाही सामने आ रही है क्योंकि शूटिंग स्थल पर पर्याप्त सुराक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी. फिल्म निर्माता के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किए जाने की संभावना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        मस्तीगुड़ी फिल्म, दुनिया विजय, थिप्पागोंडानाहल्ली डैम, एक्टर उदय, एक्टर अनिल, Thippagondanahalli Dam, Stuntmen Drown, Stuntmen Missing, Masthigudi, Duniya Vijay, Anil Stuntman, Uday Stuntman