विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2019

सांसदों के बंगलों की मरम्‍मत और मेंटेनेंस में खर्च हो गए 193 करोड़, सरकार ने दी जानकारी

मंत्री ने कहा कि रखरखाव एवं मरम्मत का कार्य भवन की वास्तविक स्थिति के आधार पर होता है.

सांसदों के बंगलों की मरम्‍मत और मेंटेनेंस में खर्च हो गए 193 करोड़, सरकार ने दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
नई दिल्ली:

सरकार ने गुरुवार को बताया कि पिछले करीब चार वर्षो में सांसदों के बंगलों की मरम्मत एवं रखरखाव पर 193 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. लोकसभा (Loksabha) में एक सवाल के लिखित जवाब में आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा कि संसद सदस्यों के आवासों की मरम्मत एवं रखरखाव पर खर्च के लिए केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने कोई सीमा तय नहीं की है.

यह भी पढ़ें- संसद की कैंटीन में सब्सिडी छोड़ने को राजी हुए सांसद

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले तीन वर्षो और चालू वर्ष में सांसदों के बंगलों की मरम्मत एवं रखरखाव पर 193 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. फ्लैट की श्रेणी के अनुरूप ऐसे खर्च का ब्यौरा नहीं रखा जाता है.''

मंत्री ने कहा कि रखरखाव एवं मरम्मत का कार्य भवन की वास्तविक स्थिति के आधार पर होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hardeep Singh Puri, Loksabaha, संसद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com