
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में 'हत्या' का लाइव वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो एक ट्यूबवेल पर शराब पार्टी के दौरान एक युवक को गोली लगने का है. यह घटना नई मंडी क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार, मारा गया युवक 19 साल का प्रिंस है. गोली चलाने वाला व्यक्ति प्रिंस का ही अंकल है और देशी पिस्तौल को 'चेक' करने के दौरान यह गोली चली.
अवगत कराना है कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर 01 अभियुक्त की गिरफ़्तारी की जा चुकी है, शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है, विधिक कार्यवाही की जा रही है।
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) February 26, 2021
खास बात यह है कि मृतक प्रिंस ही यह वीडियो बना रहा था. पुलिस के अनुसार, मामले के दो आरोपियों में से एक को अरेस्ट कर लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं