Delhi COVID-19 Cases: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के चलते हर रोज कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक राहत की खबर सामने आई है. दरअसल, दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे में 19,133 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण के चलते 335 लोगों की मौत हो गई है.
25 फीसदी से नीचे आई कोरोना संक्रमण की दर
दिल्ली समेत देशभर के लोगों के लिए राहत की बात यह है कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों की तुलना कोरोना संक्रमण की दर 25 फीसदी से नीचे आई है. कोरोना के मामलों में 10 दिन में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.
आंकड़ों के मुताबिक, 26 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की दर 35.02 फीसदी थी. जो अब 24.29 फीसदी हो गई है. हालांकि, कोरोना के चलते बीते 24 घंटे में 335 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसी के साथ कोरोना से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा, 18,398 तक पहुंच गया है.
दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 90,629 है. इनमें 50,562 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. बता दें कि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर भी घटकर 7.11 फीसदी हो गई है और रिकवरी दर 91.43 फीसदी हो गया है.
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 12,73,035 तक पहुंच गया है. वहीं, बीते 24 घंटे में 20,028 मरीज डिस्चार्ज हुए है, इनका कुल आंकड़ा 11,64,008 हो गया है.
बीते 24 घंटे में हुए इतने टेस्ट
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 78,780 टेस्ट हुए हैं. इसी के साथ टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,75,97,532 (RTPCR टेस्ट 64,529 एंटीजन 14,251) हो गया है.
वहीं, हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा 49 हजार के पार हो गया है. कंटेनमेंट जोन 49,123 हैं और कोरोना डेथ रेट- 1.45 फीसदी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं