विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2012

गोरखपुर हादसे में 20 की मौत, मुआवजे का ऐलान

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रविवार को दो बसों की टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। अलग-अलग अस्पतालों में 12 घायलों का इलाज चल रहा है।

उधर, राज्य सरकार ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

हादसा जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस और निजी बस की भिड़ंत हो गई। दोनों बसों में यात्री सवार थे।

गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक (शहर) लल्लन सिंह ने बताया कि हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि निजी बस के चालक सहित आठ घायलों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा। मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। मृतकों में दोनों बसों के यात्री शामिल हैं।

सिंह ने कहा कि घायलों का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में अब ज्यादातर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

सिंह ने कहा कि मतृकों में कुछ की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे के शिकार लोगों में ज्यादातर गोरखपुर और पड़ोस के महराजगंज जिले के रहने वाले हैं।

प्रदेश सरकार की तरफ से कहा गया है कि मण्डलायुक्त गोरखपुर ने दुर्घटना की जांच मजिस्ट्रेट से कराए जाने के निर्देश दे दिए हैं।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये, गम्भीर घायलों को 25-25 हजार रुपये तथा मामूली रूप से घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

परिवहन निगम द्वारा भी मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये, गम्भीर रूप से घायलों को 10-10 हजार रुपये तथा मामूली रूप से घायलों को पांच-पांच हजार रुपये दिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोरखपुर, मुआवजे का ऐलान, Gorakhpur Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com