विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2021

महाराष्ट्र में CORONA का बढ़ा ग्राफ : 1,772 नए केस आये सामने, 20 मरीजों की मौत

रविवार को कोरोना वायरस (corona ) संक्रमण के 1,772 नए मामले सामने आये. अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,11,078 हो गई.

महाराष्ट्र में CORONA का बढ़ा ग्राफ : 1,772 नए केस आये सामने, 20 मरीजों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई:

महाराष्ट्र में कोरोना का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. रविवार को कोरोना (corona) संक्रमण के 1,772 नए मामले सामने आये. अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,11,078 हो गई. वहीं 20 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1,40,216 तक पहुंच गई है. मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.  बुलेटिन के अनुसार, दिनभर में 1,399 लोगों के अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 64,50,585 हो गई है.राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर 97.57 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 2.12 फीसदी है. इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 16,658 है. अब तक कुल 6,26,67,211 सैंपल की कोविड-19 जांच की जा चुकी है.

कोरोना की परवाह किए बगैर, बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बाज़ारों में घूम रहे हैं लोग

एक नजर कोरोना के आंकड़ों पर

  • कोरोना वायरस संक्रमण के 1,772 नए मामले सामने आये
  • संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 66,11,078
  • मृतकों की संख्या 1,40,216 पर पहुंची 
  • ठीक हो चुके लोगों की संख्या-64,50,585 
  • कोरोना से ठीक होने की दर-97.57 प्रतिशत
  •  मृत्यु दर-2.12 फीसदी
  • इलाज करा रहे मरीजों की संख्या-16,658
  • अब तक 6,26,67,211 सैंपल की हुई कोरोना जांच 
  • मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 308 नये मामले आये सामने 

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 308 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 17,00,848 हो गई. जबकि तीन रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 35,542 तक पहुंच गई है. कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान जरूर रखें. साथ ही घर से बाहर निकल रहे हैं, तो मास्क पहनकर ही जाएं. सरकार की ओर जारी कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का पालन जरूर करें. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com