यह ख़बर 24 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

इराक से 17 और भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया, जल्द लौटेंगे स्वदेश

नई दिल्ली:

सरकार ने मंगलवार को बताया कि इराक के संकटग्रस्त इलाकों से 17 और भारतीयों को निकाल लिया गया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा है, 'इराकी अधिकारियों की मदद से हम 17 और भारतीयों को संषर्घ वाले इलाकों से खाली कराने में कामयाब रहे हैं। वे अभी बगदाद में हैं और जल्दी ही वापस लौटेंगे।'

मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि मोसुल में अपहृत 39 भारतीयों को किसी किस्म की यातना नहीं दी गई है और उन्हें कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि तिकरित में 46 भारतीय नर्से भी सुरक्षित हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सरकार ने सोमवार को कहा था कि 120 भारतीय इराक के संघर्ष वाले इलाके में फंसे हुए हैं। सुन्नी आतंकवादियों ने संकट वाले इलाकों में इराकी सरकार के खिलाफ तीव्र बढ़त ले ली है।