यूपी में कोरोना के 17,776 नए मामले, 7 और मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2,30,753 नमूनों की जांच की गई. राज्य में इस वक्त कोविड के 98,238 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

यूपी में कोरोना के 17,776 नए मामले, 7 और मरीजों की मौत

सबसे ज्यादा 3,516 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं.

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से और सात लोगों की मौत हुई है जबकि कोरोना वायरस संक्रमण के 17,776 नये मामले आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में लखनऊ, मेरठ, आगरा, बागपत, इटावा, प्रतापगढ़ और फर्रुखाबाद में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,990 हो गई है.

गांवों में वैक्‍सीनेशन को लेकर अब भी हिचक, टीके से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ा शख्‍स तो दूसरे ने नदी में लगा दी छलांग..

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 17,776 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा 3,516 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं. इसके अलावा गाजियाबाद में 2,003, गौतमबुद्ध नगर में 1,403 और मेरठ में 958 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस अवधि में 20,532 मरीज ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2,30,753 नमूनों की जांच की गई. राज्य में इस वक्त कोविड के 98,238 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्राइम टाइम : चुनाव से पहले कई जगह कोरोना दिशा-निर्देशों का धड़ल्ले से उल्लंघन



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)