विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2019

16 February in History: हिंदी सिनेमा के पितामह दादा साहब फाल्के का हुआ था आज निधन, जानिए 16 फरवरी की बड़ी घटनाएं

16 February in History: साल 1944 में हिंदी सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के का निधन हुआ था. उनके सम्मान में दिए जाने वाले दादा साहब फाल्के पुरस्कार को सिनेजगत का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है.

16 February in History: हिंदी सिनेमा के पितामह दादा साहब फाल्के का हुआ था आज निधन, जानिए 16 फरवरी की बड़ी घटनाएं
आज का इतिहास
नई दिल्ली:

16 February in History: हिंदी के प्रख्यात लेखक सूर्यकांत त्रिपाठी निराला और बांग्ला साहित्य के प्रतिष्ठित नाम शरत चंद्र चट्टोपाध्याय का जन्मदिन 16 फरवरी को ही हुआ था. हिंदी सिनेमा के पितामह दादा साहब फाल्के का निधन 1944 में आज ही के दिन हुआ. भारत के महान वैज्ञानिक मेघनाद साहा का निधन भी आज ही के दिन हुआ. उन्हें विज्ञान में साहा इक्वेशन के लिए याद किया जाता है.

दिल्ली के डॉन ने कोर्ट में प्रेमिका संग की सगाई, 20 से ज्यादा हत्या का है आरोपी

16 फरवरी की तारीख पर इतिहास में दर्ज कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1896 : हिंदी साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का जन्म.
1937 : अमेरिका के वैज्ञानिक वालेस कैरोदर्स को नायलान का पेटेंट मिला. इसका इस्तेमाल शुरू में टूथब्रश बनाने के लिए किया गया था.
1938 : प्रख्यात बांग्ला साहित्यकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय का निधन.
1944 : हिंदी सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के का निधन. उनके सम्मान में दिए जाने वाले दादा साहब फाल्के पुरस्कार को सिनेजगत का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है.
1956 : भारत के महान वैज्ञानिक मेघनाद साहा का निधन. उन्हें विज्ञान में साहा इक्वेशन के लिए याद किया जाता है.
1959 : तानाशाह जनरल फुलगेंसियो बतिस्ता की सेनाओं को हराने के बाद फिदेल कास्त्रो ने क्यूबा का शासन अपने हाथों में लिया.
1959 : टेनिस के महान खिलाड़ियों में शुमार जान मैकनरो का जन्म. मैकनरो को उनके आक्रामक खेल के अलावा कोर्ट पर उनके गुस्सैल व्यवहार के लिए जाना जाता है.

Pulwama Attack के बाद मुंबई पुलिस ने की मॉक ड्रिल, तो पब्लिक भी हो गई कन्फ्यूज, VIDEO VIRAL


1969 : जमाने भर में मशहूर उर्दू शायर मिर्जा गालिब की 100वीं पुण्यतिथि पर उनके सम्मान में डाक टिकट जारी किया गया.
1971 : पश्चिमी पाकिस्तान और चीन के बीच राजमार्ग को औपचारिक तौर पर खोला गया.
1998 : इंडोनेशिया में बाली से रवाना हुआ चीन एयरलाइंस का विमान ताइवान के ताइपै में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ. विमान में सवार सभी 197 लोगों के अलावा जमीन पर भी कम से कम 7 लोगों ने दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी.
2001 : फिलिपीन की राजधानी मनीला में जूतों के अनूठे संग्रहालय का उद्घाटन. यहां तरह तरह के जूतों के हजारों जोड़े रखे गए हैं.
2005 : क्योतो करार को लागू किया गया. यह पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से की गई अन्तरराष्ट्रीय संधि है.
2013 : पाकिस्तान के हजारा इलाके के एक बाज़ार में बम धमाके में 84 लोगों की मौत और 190 घायल हुए.

अब सिर्फ 112 डायल करने पर होंगे सभी Emergency काम, इन 14 राज्यों में शुरू हो रहा है ये Number, जानिए क्या है खास

इनपुट - भाषा

Video: नहीं रहा फिल्मों का 'यश'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
16 February in History: हिंदी सिनेमा के पितामह दादा साहब फाल्के का हुआ था आज निधन, जानिए 16 फरवरी की बड़ी घटनाएं
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com