विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2013

16 दिसम्बर सामूहिक बलात्कार : सुनवाई पूरी, फैसला 10 सितम्बर को

नई दिल्ली: दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को हुए दिल दहला देने वाले सामूहिक दुष्कर्म के मामले की सुनवाई कर रही यहां की एक त्वरित अदालत ने मंगलवार को कहा कि वह 10 सितंबर को अपना फैसला सुनाएगी। मामले में चार आरोपियों के खिलाफ फैसला सुनाया जाएगा।

बचाव पक्ष के वकीलों की दलील पूरी होने के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। अभियोजन पक्ष अपनी जिरह पहले ही पूरी कर चुका है।

ज्ञात हो कि 23 वर्ष की एक प्रशिक्षु फीजियोथेरापिस्ट और उसके साथ चल रहे पुरुष मित्र के साथ चलती बस में पांच लोगों और एक किशोर ने क्रूरतापूर्वक सामूहिक दुष्कर्म किया और चलती बस से उन्हें फेंक दिया। घायल पीड़िता की बाद में सिंगापुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले के एक आरोपी ने तिहाड़ जेल में कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

मामले के किशोर आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड 31 अगस्त को तीन वर्ष तक सुधार गृह में रखने की सजा सुना चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
16 दिसम्बर सामूहिक बलात्कार, सुनवाई, दिल्ली पर दाग, नाबालिग, सामूहिक दुष्कर्म, Gangrape In Delhi, बलात्कार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com