ऑड-ईवन नियम का 13वां दिन, आज चल रही हैं ऑड नंबर की कारें

ऑड-ईवन नियम का 13वां दिन, आज चल रही हैं ऑड नंबर की कारें

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

दिल्ली में ऑड-ईवन नियम का आज (बुधवार) 13वां दिन है। राजधानी की सड़कों पर आज ऑड नंबर की ही कारें चल रही हैं। सरकार की इस मुहिम का असर भी दिख रहा है, जहां एक ओर लोगों को सड़कों पर कम जाम मिल रहा है, वहीं प्रदूषण का स्तर भी गिरा है।

देश की 10 सबसे प्रदूषित जगहों में से केवल 3 जगह ही लिस्ट में हैं। मुहिम को सफल बनाने के लिए लोग साइकिल और कार पूल कर अपने ऑफिस जा रहे हैं।

वहीं, देश के अलग-अलग हिस्सों में भी प्रदूषण के खिलाफ एक मुहिम छिड़ गई है, जिसमें अब नोएडा भी भागीदार बन गया है। नोएडा में सड़कों के एक हिस्से को लाल रंग से रंगा जाने का काम जारी है और ये हिस्सा साइकिलों के लिए रिर्जव होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस मुहिम का शिलान्यास खुद सीएम की ओर से किया गया। इसके अलावा नोएडा में साइकिल खरीदने वालों को खास छूट भी दी जाएगी। साइकिल को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ाने को लेकर शहर में साइकिल स्टैंड बनाने का भी प्रस्ताव भेजा है।