विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2020

झारखंड में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 1551 हुई

झारखंड में अब तक कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या आठ हो चुकी, राज्य में 1551 संक्रमितों में से 1186 प्रवासी मजदूर

झारखंड में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 1551 हुई
प्रतीकात्मक फोटो.
रांची:

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 135 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1551 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटों में 135 नए मामले दर्ज किये गये जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कुल 1551 लोग संक्रमित हो चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या आठ हो चुकी है.

अब तक राज्य में 1551 संक्रमितों में से 1186 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से अपने घरों को लौटे हैं. राज्य के 1551 संक्रमितों में से 592 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. 

इसके अलावा 951 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 2072 नमूनों की जांच हुई जिनमें 135 संक्रमित पाए गए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: