विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2015

आंध्र प्रदेश में बस से टकराई मिनी ट्रक, हादसे में 13 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में बस से टकराई मिनी ट्रक, हादसे में 13 लोगों की मौत
ओंगोले: आंध्र प्रदेश में प्रकाशम जिले के कंदूकुर शहर के पास बारातियों को ले जा रहे मिनी ट्रक के एक बस से टकरा जाने से तीन बच्चों समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि कंदूकुर से बारातियों को ले जा रहा एक मिनी ट्रक उलटी दिशा से आ रही बस से टकरा गया। कंदूकुर के पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण ने बताया कि मिनी ट्रक में सवार 13 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई। दुर्घटना के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।

हादसे की शिकार बस में कोई यात्री नहीं था, जबकि मिनी ट्रक में 40 लोग सवार थे।  दमकल गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया। वहीं घायलों को ओंगोले स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंध्र प्रदेश, कंदूकुर, सड़ दुर्घटना, Andhra Pradesh, Road Accident, Mini Truck Collides With Bus