विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2015

असम : जोरहट जिले में प्रसाद खाने के बाद 124 लोग बीमार

असम : जोरहट जिले में प्रसाद खाने के बाद 124 लोग बीमार
जोरहट: असम के जोरहट जिले के माजुली द्वीप में प्रसाद खाने के बाद बुधवार को 124 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। माजुली के उप संभागीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. माणिक मिली ने कहा कि उनमें से सब ने बुधवार सुबह से पेट में तेज दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत की है।

उन्होंने कहा कि 124 से अधिक लोगों को माजुली के 100 बिस्तरों वाले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें 57 महिलाएं और 22 नाबालिग शामिल हैं।

डॉक्टर ने कहा कि गांव के सभी प्रभावित लोगों ने मंगलवार को गोरोमुर पुलिस थाना क्षेत्र के कोकोहोरहोटागांव में एक व्यक्ति के घर पर आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में गीले चने, मूंग दाल और फलों का प्रसाद खाया था। मरीजों की देखभाल के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम वहां पहुंच गई।

डॉ. मिली के अनुसार बेहतर इलाज के लिए सभी बच्चों को जोरहट चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल भेजा जाएगा, क्योंकि 18 नाबालिगों की हालत नाजुक है। इसी बीच जोरहट के जिला उपायुक्त सोलंकी विशाल बसंत ने कहा कि जिला प्रशासन ने जांच का गठन किया है और उपसंभागीय अधिकारी को घटना के कारण की जांच का निर्देश दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम, जोरहट, माजुली द्वीप, उल्टी, दस्त, Prasad, Assam, Majuli Island
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com