पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में एक पड़ोसी द्वारा कथित से बलात्कार किए जाने के बाद 12 साल की लड़की ने आत्मदाह कर लिया।
वर्धमान जिले के पुलिस अधीक्षक एसएसएच मिर्जा ने बताया कि छठी कक्षा की छात्रा जब घर में अकेली थी, तब उसके पड़ोसी ने उससे कथित रूप से बलात्कार किया। इस वारदात के बाद लड़की ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
मिर्जा ने कहा, हमने लड़की के मरने से पहले उसका बयान दर्ज किया। उसने हमें बताया कि पड़ोसी अमर माझी द्वारा बलात्कार किए जाने के बाद उसने शर्म के मारे यह अतिवादी कदम उठाया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, लड़की ने यह भी बताया कि जब वह स्कूल जाती थी, तब माझी अक्सर उसका पीछा करता था और उसने उसके घर में अकेले होने का फायदा उठाया। हालांकि अपराध करने के बाद वह इलाके से भाग गया, लेकिन हमने उसे गिरफ्तार कर लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं