विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2015

जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तानी गोलाबारी की वजह से 10 हजार लोगों को पलायन

जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तानी गोलाबारी की वजह से 10 हजार लोगों को पलायन
फाइल फोटो
जम्मू:

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलाबारी की वजह से हजारों लोगों को घर छोड़ना पड़ रहा है। सांबा और कठुआ जिले में सीमा पर बसे गांवों से करीब 10 हजार लोगों को पलायन करना पड़ा है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, सांबा और कठुआ में सीमा के पास रहने वाले करीब पांच-पांच हजार लोगों को हटाकर सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है।

कड़ाके की ठंड के बीच घरों से दूर रहना इन लोगों के लिए काफी मुश्किल भरा है। इससे पहले अक्टूबर 2014 में भी पाक ने बड़े पैमाने पर सीमा पर गोलाबारी की थी, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी और 32 हज़ार से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा था। हालांकि बीएसएफ की ओर से पाक को माकूल जवाब दिया जा रहा है, लेकिन बावजूद इसके पाक सेना की ओर से उल्लंघन जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, सीमा पर फायरिंग, लोगों का पलायन, पाकिस्तान की फायरिंग, Jammu-Kashmir, Firing On LOC, Pakistan Firing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com