विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2016

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में समुद्रतट पर आ पहुंचीं 45 व्हेल मछलियों की मौत, 36 बचाई गईं

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में समुद्रतट पर आ पहुंचीं 45 व्हेल मछलियों की मौत, 36 बचाई गईं
तूतीकोरिन: तमिलनाडु में तूतीकोरिन के एक समुद्रतट पर बहकर पहुंचीं 45 व्हेल मछलियों की मौत हो गई है, जबकि 36 अन्य को बचा लिया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि चेन्नई से लगभग 600 किलोमीटर दूर मानापाडु और कलामोझी गांवों के बीच मौजूद तट पर आई इन मछलियों में से कई को मछुआरों और अधिकारियों ने वापस समुद्र में धकेला था, लेकिन ये फिर तट पर लौट आईं। उनका कहना है कि संभवतः ये मछलियां मूंगे की चट्टानों और पत्थरों से टकराकर घायल हुई हैं।

वरिष्ठ जिलाधिकारी रवि कुमार ने मानापाडु के दौरे में बताया, "ये छोटी-छोटी फिन व्हेल मछलियां हैं... लगता है, ये होश में नहीं हैं... वैसे, यह पहला मौका है, जब इतनी बड़ी तादाद में व्हेल मछलियां समुद्रतट पर पहुंची हैं..."
 

NDTV से बात करते हुए रवि कुमार ने यह भी बताया, "हमने मन्नार की खाड़ी स्थित मरीन पार्क तथा वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की जांच करने के लिए कहा है..."

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में भी 33-फुट लंबी एक व्हेल मछली का शव भी राज्य के नागपट्टिनम जिले के एक गांव के निकट समुद्रतट पर आ पहुंचा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समुद्रतट पर व्हेल, तमिलनाडु में व्हेल, तूतीकोरिन में व्हेल मछलियां, Tuticorin District, Whales In Tuticorin, Whales Wash Up, Whales Beached
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com