विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2015

जम्मू-कश्मीर में इस साल कई शीर्ष कमांडरों सहित 100 आतंकवादी मारे गए : सेना

जम्मू-कश्मीर में इस साल कई शीर्ष कमांडरों सहित 100 आतंकवादी मारे गए : सेना
सांकेतिक तस्वीर
जम्मू: श्रीनगर में दो साल पहले सेना के काफिले पर हमले में संलिप्त रहे शीर्ष लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी अबू कासिम उन 100 आतंकवादियों में शामिल है, जो 2015 में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए। सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उत्तरी कमान के प्रवक्ता कर्नल एस.डी. गोस्वामी ने बताया, '2015 के दौरान विभिन्न सफल अभियानों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा के अबू कासिम जैसे कुछ शीर्ष आतंकी कमांडर शामिल हैं जो 2013 में सेना के काफिले पर हैदरपोरा हमले के लिए जिम्मेदार है।'

उन्होंने बताया कि आतंकरोधी ग्रिड ने वर्चस्व कायम रखा है और आतंकवादियों को कोई मौका नहीं दिया है। आतंकवादियों के मारे जाने के अलावा इस साल 350 से अधिक हथियार और 40 आईईडी और विस्फोटकों का जखीरा भी बरामद किया गया। इसके अलावा वॉकी टॉकी और अन्य उपकरण भी बरामद हुए।

कर्नल गोस्वामी ने कहा कि यह पाकिस्तान के नापाक मंसूबे और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को उकसावा देते रहने को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था में कुल मिलाकर सुधार हुआ है, लेकिन आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे अक्षुण्ण बने हुए हैं। कर्नल गोस्वामी ने कहा कि आतंकवादी घटनाओं में कमी आ रही है और सरकार के विकास कार्य गति पकड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा, लेकिन आतंकवादियों की स्थानीय भर्ती चिंता का विषय बना हुआ है। चीन से लगी सीमा के बारे में उन्होंने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति और स्थिरता कायम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीनगर, लश्कर-ए-तैयबा, आतंकवादी, अबू कासिम, जम्मू-कश्मीर, Militants, Terrorists, Jammu And Kashmir, Army, Abu Kasim, JK