विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2016

जम्मू-कश्मीर : सुरंग प्रोजेक्ट में काम करने वाले 10 मजदूरों की आग लगने से मौत

जम्मू-कश्मीर : सुरंग प्रोजेक्ट में काम करने वाले 10 मजदूरों की आग लगने से मौत
रामबन: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में आग लगने की एक घटना में एक सुरंग परियोजना में काम कर रहे दस लोग मारे गए। मारे गए लोगों में अधिकतर मजदूर हैं।

जम्मू के आईजीपी दानिश राणा ने बताया, आज तड़के 1 बजे के आसपास रामबन जिले के चंद्रकोट इलाके में तलावास में एक सुरंग परियोजना में काम कर रहे मजदूरों के बैरकों में संभवत: शॉट सर्किट के कारण आग लग गई। उन्होंने बताया कि इस आग में दस लोग मारे गए जबकि चार अन्य घायल हो गए।

पुलिस तथा अन्य बचाव एजेंसियों ने बचाव अभियान चलाया तथा दस शवों को निकाला। ये शव इतनी बुरी तरह झुलस गए थे कि इनकी पहचान संभव नहीं थी। राणा ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, रामबन, सुरंग परियोजना, आग, मजदूरों की मौत, Jammu-Kashmir, Ramban, Fire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com