नजीब अहमद पिछले साल अक्टूबर से जेएनयू कैंपस से लापता हो गया था (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नजीब अहमद को लापता हुए लगभग 9 महीने हो चुके हैं, लेकिन नजीब का कहीं कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इस मामले की जांच कर ही सीबीआई ने गुरुवार को नजीब का सुराग देने वालों को 10 लाख रुपये बतौर इनाम देने का ऐलान किया है. इससे पहले जब दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी तब दिल्ली पुलिस ने भी 10 लाख रुपये का इनाम रखा था.
बता दें कि एमएससी बायोटैकनॉलाजी के छात्र नजीब 14 अक्टूबर, 2016 से यूनिवर्सिटी कैंपस से गायब है. कहा जाता है कि नजीब के गायब होने से पहले उसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों के साथ झगड़ा हुआ था. नजीब की खोज को लेकर दिल्ली में कई बार धरने-प्रदर्शन किए गए और कैंडल मार्च निकाले गए.
पुलिस ने नजीब की खोज में दिनरात एक कर दिया. खोजी कुत्तों और 600 पुलिसकर्मियों की फौज ने जेएनयू के चप्पे की खोजबीन की लेकिन नजीब के बारे में कोई सुराग तक नहीं मिला. मामला कोर्ट में पहुंचा तो कोर्ट ने नजीब ने जुड़े व्यक्तियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराए जाने का आदेश दिया. लेकिन इससे भी पुलिस कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
अंत में मई महीने में दिल्ली हाईकोर्ट ने नजीब अहमद की गुमशुदगी का मामला मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया. सीबीआई भी दो महीनों के भीतर नजीब के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं जुटा पाई. आखिरकार आज गुरुवार को सीबीआई ने नजीब का सुराग देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा कर डाली.
बता दें कि एमएससी बायोटैकनॉलाजी के छात्र नजीब 14 अक्टूबर, 2016 से यूनिवर्सिटी कैंपस से गायब है. कहा जाता है कि नजीब के गायब होने से पहले उसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों के साथ झगड़ा हुआ था. नजीब की खोज को लेकर दिल्ली में कई बार धरने-प्रदर्शन किए गए और कैंडल मार्च निकाले गए.
पुलिस ने नजीब की खोज में दिनरात एक कर दिया. खोजी कुत्तों और 600 पुलिसकर्मियों की फौज ने जेएनयू के चप्पे की खोजबीन की लेकिन नजीब के बारे में कोई सुराग तक नहीं मिला. मामला कोर्ट में पहुंचा तो कोर्ट ने नजीब ने जुड़े व्यक्तियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराए जाने का आदेश दिया. लेकिन इससे भी पुलिस कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
अंत में मई महीने में दिल्ली हाईकोर्ट ने नजीब अहमद की गुमशुदगी का मामला मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया. सीबीआई भी दो महीनों के भीतर नजीब के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं जुटा पाई. आखिरकार आज गुरुवार को सीबीआई ने नजीब का सुराग देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा कर डाली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं