विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2016

श्रीनगर में प्रदर्शनकारियों से झड़प के बाद सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक की मौत

श्रीनगर में प्रदर्शनकारियों से झड़प के बाद सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
श्रीनगर: कश्मीर में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार को ताजा झड़पों में एक और युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिससे हालिया अशांति में मरने वालों की संख्या बढ़कर 58 हो गई.

कश्मीर घाटी के कुछ भागों में कर्फ्यू जारी रहा और आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के एक अधिकारी शहीद हो गए, जबकि नौ सुरक्षाकर्मी घायल हुए.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शहर के बटमालू में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पों में घायल एक युवक को एसएमएचएस अस्पताल में 'गंभीर चोटों' के साथ लाया गया.

उन्होंने कहा कि अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे 'मृत' घोषित कर दिया. मरने वाले युवक की पहचान की कोशिशें की जा रही हैं. अधिकारी ने कहा कि अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा कस्बे में एक अन्य घटना में, आंसू गैस के गोले से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

इससे पहले, पिछले सप्ताह झड़पों में घायल एक युवक ने सोमवार सुबह श्रीनगर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि 12 अगस्त को बारामूला जिले के तंगमार्ग क्षेत्र में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों के दौरान सिर में चोट लगने से घायल हुए इशफाक अहमद भट ने यहां एसकेआईएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया.

अधिकारी ने कहा, 'कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐहतियाती कदम के रूप में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और श्रीनगर जिले के हजरतबल जोन, पुराने शहर के पांच थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी रहा.' अधिकारी ने कहा कि घाटी के बाकी हिस्सों में लोगों की आवाजाही पर पाबंदियां लागू रहीं.

स्वतंत्रता दिवस समारोहों को ध्यान में रखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, लेकिन आतंकवादियों ने सुबह शहर के नौहाटा क्षेत्र में हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ का एक अधिकारी शहीद हो गया और नौ अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हुए. सुबह करीब साढ़े सात बजे शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी भी मारे गए.

स्वतंत्रता दिवस समारोहों को लेकर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाटी में इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं पर रोक जारी रही. शनिवार शाम से ब्राडबैंड सेवाएं ठप रहीं, जबकि मोबाइल सेवाओं को रात में बंद कर दिया गया. पिछले दस साल से स्वतंत्रता दिवस समारोहों के दौरान सभी मोबाइल फोन सेवाओं पर रोक रहती है, लेकिन बीएसएनएल कनेक्शन सेवाएं सोमवार को भी जारी रहीं.

अधिकारी ने कहा, 'केवल बीएसएनएल पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन काम कर रहे हैं, जबकि केवल लाल चौक, सोनावर और बेमिना टेलीफोन एक्सचेंज पर ब्राडबैंड सेवाएं उपलब्ध हैं.' आठ जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कर्फ्यू, पाबंदियों और अलगाववादी समर्थित हड़तालों से घाटी में जनजीवन सोमवार को लगातार 38वें दिन प्रभावित रहा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com